दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (ए) कंपनी पलसा द्वारा गुरुवार सुबह नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे भारी मात्रा में चाइनीज मटर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर नकेल लगाने के लिए आये दिन एसएसबी जवानों द्वारा पेट्रोलिंग एवं चिन्हित जगहों पर नाका लगाया जाता है.
Advertisement
हजारों की चाइनिज मटर जब्त
दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (ए) कंपनी पलसा द्वारा गुरुवार सुबह नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे भारी मात्रा में चाइनीज मटर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र […]
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल से चाइनीज मटर की बड़े खेत को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले हैं.इसी सूचना के आधार पर कुछ जवानों के साथ चिन्हित रास्तों पर नाका लगाया गया. गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 137/02 चट्टानटोला गांव के समीप दो मोटरसाइकिल एवं दो साइकिल पर कुल 20 बोरा चाइनीज मटर सहित तीन तस्करों को धर दबोचा.
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान राजेश सोरेन 18 वर्षीय, पिता किस्कू सोरेन, दूसरा फूलचंद मुर्मू 25 वर्षीय, पिता मंगल मुर्मू,तीसरा विक्रम बास्की 25 वर्षीय,पिता मूसया बास्की सभी निवासी ग्राम चट्टानटोला थाना दिघलबैंक निवासी है. वही दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तस्करी को रोकने के लिए हम लोग पूरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं.
तस्करी के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे.जप्त चाइनीज मटर प्रत्येक बोड़ा 25 किलों हैं.इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह, एएसआई राधेश्याम घोष, चंदन दास, हेड कांस्टेबल संतोष पटेल, मनोहर लाल, उमेश कुमार गुप्ता, सावन नाथ, राम प्रसाद, भीम राव साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement