दिघलबैंक : मंगलवार को दिघलबैंक पुलिस ने दिन गस्ती के दौरान तुलसीया जनताहाट चौक के बीच नेपाली मटर से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया एवं दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया़
Advertisement
नेपाली मटर लदा पिकअप वैन जब्त
दिघलबैंक : मंगलवार को दिघलबैंक पुलिस ने दिन गस्ती के दौरान तुलसीया जनताहाट चौक के बीच नेपाली मटर से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया एवं दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया़ जानकारी देते हुए एसआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान पिकअप वैन गाड़ी नंबर बीआर 11जेबी 5367 पर भारी मात्रा […]
जानकारी देते हुए एसआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान पिकअप वैन गाड़ी नंबर बीआर 11जेबी 5367 पर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित मटर लोड था. पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक द्वारा किसी प्रकार का पेपर नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि मटर को नेपाल से अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में लाया गया है.जो गैर कानूनी है.
गाड़ी चालक उमरमादी, पिता लुकमान अंसारी, ग्राम मोनीटोला केलाबाड़ी, पौआोवखाली निवासी, वहीं सहयोगी मो. सोहेल, पिता मो. सुखारु, ग्राम तलवारबंधा, थाना गंधर्वडांगा निवासी को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी सर्च के बाद गाड़ी से 140 बोड़ा मटर प्रति बोरा 25 किलो जब्त किया गया है. पूछताछ में पता चला कि गंधर्वडांगा निवासी नथुनी नामक व्यक्ति का मटर है. जो गन्धर्वडांगा से मटर को किशनगंज भेज रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement