दिघलबैंक : मंगलवार तड़के सुबह भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा सीमा पार से आ रहे भारी मात्रा में तस्करी के मवेशियों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. मामले की जानकारी देते कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने बताया कि सीमा पर अवैध मवेशी तस्करी को पूर्णत: रोक लगाने के लिए रात्रि में आये दिन नाका लगाया जाता है. पेट्रोलिंग भी की जाती है.
Advertisement
एसएसबी की कार्रवाई में 19 मवेशी जब्त, तस्कर गिरफ्तार
दिघलबैंक : मंगलवार तड़के सुबह भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा सीमा पार से आ रहे भारी मात्रा में तस्करी के मवेशियों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. मामले की जानकारी देते कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने बताया कि सीमा पर […]
इसी क्रम में मंगलवार सुबह चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली की नेपाल से भारी मात्रा में मवेशियों की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने कुछ सहयोगी जवानों के मदद से बॉर्डर पिलर संख्या 125 के पास नाका लगाया.
सुबह करीब 3:40 बजे नेपाल क्षेत्र से कुछ तस्कर मवेशियों को लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया.करीब 1 सौ मीटर अंदर आने के बाद सामने एसएसबी जवान को देख तस्कर मवेशी छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगे. एसएसबी जवानों ने भी तत्परता दिखाते हुये तस्कर को खदेड़ा, जिसमें से एक तस्कर को मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ाये गये तस्कर की पहचान मो सरफराज, पिता मो अबजल, ग्राम बैरबन्न, थाना दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है. इसके साथ जवानों ने कुल 19 मवेशियों को जब्त किया.जब्त मवेशियों का अनुमानित दाम 1 लाख 48 हजार बताया जा रहा है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मवेशी तस्करी के अलावे अवैध गतिविधि एवं असामाजिक तत्वों की घुसपैठ की रोकथाम के लिए आये दिन क्षेत्र में पेट्रोलिंग एवं नाका लगाया जा रहा है. इसी के क्रम में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि मवेशी सहित गिरफ्तार तस्कर को दिघलबैंक थाने के हवाले कर दिया गया है. उसपर विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement