किशनगंज : बहादुरगंज थाना इलाके में सक्रिय अपराधकर्मियों जो थाना क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. उसकी निगरानी हेतु पूरी विवरणी पुलिस मुख्यालय को अनुमोदन के लिए भेजा गया है. जिस पर पुलिस बारीकी से नजर रख रही है. एसपी कुमार आशीष ने ऐसे कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है.
सभी अपराधी बहादुरगंज थाना क्षेत्र से है.
दिलशाद पिता स्व खुसरूद्दीन साकिन डाबर थाना बहादुरगंज, जिला-किशनगंज इस पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या-207/13, 281/17, 143/18, 300/18 दर्ज है.
मोजोउद्दीन उर्फ मोटू उर्फ मोटका पिता अमीरुद्दीन साकिन आमबाड़ी, बिरनिया बहादुरगंज पर कोडोबाड़ी थाना कांड संख्या-65/14,बहादुरगंज थाना कांड संख्या-167/15,188/15 दर्ज है. मो साजिद अंसारी पिता सगीर अंसारी रहमत नगर, बहादुरगंज, जिला किशनगंज पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या-82/18,162/18,259/18 दर्ज है.
परवेज अंसारी पिता नुरुल होदा, अलीहसन चौक बहादुरगंज पर थाना कांड संख्या-162/18,259/18 दर्ज है. पंचम साह पिता परमेश्वर साह बम भोला चौक वार्ड नं 08 पर कांड संख्या-162/18,259/18 दर्ज है. मो आरिफ पिता मो.ताहिर साकिन मिर्धनडांगी जनता हाट बहादुरगंज पर थाना कांड संख्या-165/17,166/18,196/18,184/17 दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों की अब खैर नहीं है
