किशनगंज : लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 8781 लोगों पर विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गयी है. 06 माह से भी अधिक समय से लंबित 233 वारंटों में से 139 वारंटों का निष्पादन किया गया है.
Advertisement
चुनाव को लेकर एक्शन में किशनगंज पुलिस
किशनगंज : लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 8781 लोगों पर विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गयी है. 06 माह से भी अधिक समय से लंबित 233 वारंटों में से 139 वारंटों […]
शेष बचे 94 अजमानतीय वारंटियों का नाम अखबार में प्रकाशन हेतु भेजा गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी किशनगंज को उक्त अजमानतीय वारंटियों का नाम जिला निर्वाचक पंजी से हटाने हेतु पत्राचार किया गया है. 04 वारंटियों पर इनाम की घोषणा हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक को सूची भेजी गयी है.
हथियारों का हुआ सत्यापन
चुनाव को देखते हुए जिले में कुल 531 लाइसेंसी हथियारों में से 319 का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. 166 शस्त्रों को जमा कर लिया गया है. 06 को जब्त करते हुए 40 को रद्द करने हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है.
78 पर की सीसीए की कार्रवाई
जिले के 78 आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. इसके अलावे 1422 लोगों को चिह्नित किया गया है. इसके अलावे उत्पाद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गयी है.
अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय वांछितों की गिरफ्तारी की पहल तेज
ऐसे वांछित अपराधियों वारंटियों जो जिले के बाहर दूसरे देशों नेपाल तथा बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग में छुपे हुए हैं. उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित देश और राज्यों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर सूची का आदान-प्रदान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement