रामबाबू, किशनगंज : बैलेट पेपर,मतपेटी जैसी बातें तो पुरानी हो गयी हैं. तकनीकों से लैस होगा लोकसभा का ये चुनाव, चुनाव प्रक्रिया भी नये दौर की होगी. मतदाता बनना हो या मतदान के बारे में जानकारी लेनी हो, आम मतदाताओं की शंका का समाधान करना हो या फिर चुनाव का पर्यवेक्षण.
Advertisement
तकनीक के बेहतर उपयोग के साथ संपन्न होगा चुनाव
रामबाबू, किशनगंज : बैलेट पेपर,मतपेटी जैसी बातें तो पुरानी हो गयी हैं. तकनीकों से लैस होगा लोकसभा का ये चुनाव, चुनाव प्रक्रिया भी नये दौर की होगी. मतदाता बनना हो या मतदान के बारे में जानकारी लेनी हो, आम मतदाताओं की शंका का समाधान करना हो या फिर चुनाव का पर्यवेक्षण. मतदान फीसदी बढ़ाने के […]
मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए जागरूकता लानी हो या फिर लेनी हो कोई मदद, अब डिजिटल तकनीक सहूलियत देगी.ऐसे तमाम एप मतदाताओं, प्रत्याशियों और अफसरों के लिए मददगार साबित होंगे.चुनाव आयोग द्वारा जारी जारी निर्देशों और अधिकृत एप के जरिये इस चुनाव में तकनीकों का भरपूर उपयोग होने जा रहा है.
वोटर हेल्पलाइन नंबर
निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 चालू किया है. इसमें वोटर कार्ड सहित अन्य जानकारियां ली जा सकती हैं. फीडबैक, सुझाव व शिकायतें की जा सकती हैं.जिस पर त्वरित कार्रवाई होगी.
आधा दर्जन एप के इस्तेमाल से चुनाव होगा सुगम
निर्वाचन आयोग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों को कई बार समय पर सभाओं, रैली सहित अन्य की अनुमति नहीं मिलती है.सुविधा एप की मदद से आवेदन किया जा सकता है.
अनुमति के लिए इस प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जायेगी. निर्वाचन आयोग ने वाहनों की व्यवस्था के लिए सुगम एप शुरू किया है. चुनाव में जो भी ड्राइवर, वाहन लगेंगे,उनका ब्योरा अंकित होगा.
प्रत्याशियों को नामांकन में कोई दिक्कत न आये. इसके लिए सुविधा एप शुरू किया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद चुनाव संबंधी सभी जानकारियां मिलेंगी,और उम्मीदवारों को समय-समय पर जानकारियां भी उपलब्ध होती रहेंगी.
निर्वाचन आयोग के आदेश पर पहली बार पर्यवेक्षक एप लांच किया गया है. इससे प्रेक्षकों को कार्य में आसानी रहेगी. उन्हें सभी सूचनाएं जल्द मिल सकेंगी इसके माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है. वीडियो या फिर फोटो भेजा जा सकता है. 100 मिनट के भीतर शिकायत का समाधान होगा.
निर्वाचन आयोग ने पहली बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए ये एप लांच किया है. अगर मतदान के दिन उन्हें कोई दिक्कत होती है या फिर वोट डालने नहीं जा सकते हैं तो उनकी मदद प्रशासन करेगा.
जीपीएस युक्त होंगे वाहन
लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनावी ड्यूटी में लगे सभी वाहनों में जीपीएस का प्रयोग किया जायेगा. इससे वाहनों को बूथ की लोकेशन खोजने में दिक्कत नहीं आयेगी. वहीं वाहन चालक कोई खेल नहीं कर सकेंगे.
नई ईवीएम एवं वीवीपैट से मतदान
इस चुनाव में पहली बार एम-थ्री ईवीएम का प्रयोग किया जायेगा. जो कि काफी आधुनिक है. पहले एम-टू मशीन का प्रयोग होता था.पहली बार सभी बूथों पर वीवी पैट लगेगी. मतदान के बाद वोटर खुद किसे वोट दिया है. यह देख सकेंगे. ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों के निशान के साथ उनकी तस्वीरें भी चस्पां होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement