किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के आलोक में व्यय एवं अनुश्रवण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता दल के साथ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बैठक की़
गुरुवार को रचना भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि किसी भी आम जन या नियंत्रण कक्ष से नकद राशि वितरण या अन्य कोई सामान वितरण किये जाने की शिकायत या सूचना पर उड़न दस्ता दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक सबूतों के आधार पर राशि या उपहार जो भी वितरण किया जा रहा हो उसे जब्त करेंगे़ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध राशि के खर्च किये जाने की संभावना अधिक रहती है़ इसके रोकथाम के लिए सघन वाहन जांच करेंगे़
जांच के दौरान 50 हजार या इससे अधिक रुपये बरामद होने पर रुपये के वैध श्रोत या आवश्यक कागजात नहीं होने पर जब्त करते हुए दिये गये फाॅर्मेट के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजेंगे और उसकी प्रति आरओ, एसपी एवं व्यय प्रेक्षकों को भेजा जाना है़
डीएम ने सभी उड़न दस्ता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों या आम लोग को अकारण परेशान कर माहौल बिगाड़ने का काम नहीं करेंगे़ उल्लेखनीय है कि व्यय एवं अनुश्रवण के उड़न दस्ता टीम ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बहादुरगंज सीओ कैशर इमाम, टेढ़ागाछ सीओ शिवजी कुमार भट्टा एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक बहादुरगंज सतीश कुमार प्रतिनियुक्त किये गये है़
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए ठाकुरगंज सीओ उदय कृष्ण यादव, दिघलबैंक सीओ अरूण कुमार एवं मनरेगा कनीय अभियंता सुभाषचंद सिंह किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए किशनगंज सीओ डाॅ सफी अहमद, पोठिया सीओ विरेंद्र सिंह एवं डीआरडीए सहायक अभियंता राकेश कुमार और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए कोचाधामन सीओ खालिद हसन, कोचाधामन अंचल प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार दास एवं मनरेगा कनीय अभियंता सुधीर रंजन को प्रतिनियुक्त किया गया है़ उड़नदस्ता टीम के साथ वीडियोग्राफर को भी तैनात किया गया है़ जो उड़नदस्ता टीम के प्रत्येक कार्रवाई का वीडियो सबूत के तौर पर बनाये जायेंगे़
