22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को ले शराब तस्करी का धंधा परवान चढ़ने लगा, जमकर हो रही होम डिलवरी

रामबाबू , किशनगंज : होली में मांस और मदिरा का सेवन प्रचलन में रहा है,और इस होली के त्योहार में अब दो सप्ताह से भी कम का समय शेष है. ऐसे में शराब का स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ऐसा सूत्र बतातें हैं, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद से होली में […]

रामबाबू , किशनगंज : होली में मांस और मदिरा का सेवन प्रचलन में रहा है,और इस होली के त्योहार में अब दो सप्ताह से भी कम का समय शेष है. ऐसे में शराब का स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ऐसा सूत्र बतातें हैं, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद से होली में शराब की कीमतों में भी तेजी आ जाती है. तस्करी की शराब को अवैध कारोबारी दोगुनी कीमतों में बेचते हैं. जिले में शराब को लेकर जब-जब पुलिस सख्त होती है तो ये रेट और ज्यादा हो जाता है. मगर रिस्क लेकर माफिया आसानी से शराब उतरवा लेते है.
किशनगंज एसपी कुमार आशीष के कमान संभालने के बाद से शराब माफियाओं पर लगातार और बड़ी कार्यवायी लगातार जारी है. लेकिन होली जैसे पर्व पर शराब की भारी डिमांड को देखते हुए शराब माफियाओं द्वारा अभी से बड़ी खेप स्टॉक करने की तैयारी जारी है.
होली को मदिरा से रंगीन बनाने की कोशिश शराबबंदी लागू होने के बाद होली को शराब से रंगीन बनाने की तैयारी में शराब तस्कर जुटे हैं. बिन शराब होली कैसे मनाई जाए इसकी चिंता आम लोगों से ज्यादा शराब तस्करों को है. होली में पूर्व समय से ही नशा सेवन का प्रचलन रहा है इसको लेकर शराब तस्कर होली के पूर्व से ही शराब तस्करी कर स्टॉक जमा करने की तैयारी में है. होली को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी शराब की बड़ी खेप जमा किये जा रहें है.
प्रदेश का सेहत और राजस्व दोनो बिगाड़ रहा है तस्करी के शराब बंगाल, नेपाल से शराब की खेप मंगायी जा रही है. इससे इंकार नहीं जा सकता है. क्योंकि पुलिस व उत्पाद विभाग के पकड़ में आये शराब में इन सभी जगहों में निर्मित शराब की खेप मिलती रही है.
तस्कर विभिन्न तकनीक और तरकीब के सहारे शराब तस्करी को अंजाम देते रहा है. ट्रक, बस, टोटो, छोटे वाहनों में शराब रखने का गुप्त खांचा तो कभी ट्रक के ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बनाकर तो कभी शराब लदे वाहन का आगे-पीछे स्काउट कर शराब की तस्करी होते रही है.
होली को लेकर शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेचकर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विशेष तैयारी में जुटा हुआ है. जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र, सीमावर्ती इलाके पर शराब बरामद हो रही है. जबकि जिले के प्रवेश द्वार पर आये दिन शराबियों की गिरफ्तारी होती है.
अंतरराष्ट्रीय और अंतर राज्यीय सीमा का फायदा उठाते हैं शराब माफिया जिले का एक बड़ा भू-भाग बंगाल और नेपाल से सटा है यहां से सड़क, पगडंडी, नदी मार्ग को अपनाकर शराब तस्करी कर रहा है. यहां तक कि ट्रांसपोर्ट व ट्रेन के जरिये शराब तस्करी किया जा रहा है. शराबबंदी अब अपने तीसरे सालगिरह मनाने के करीब है. लेकिन शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पुलिस की सक्रियता से लगातार बरामद हो रही है शराब शराब कारोबारियों और तस्करों के धर-पकड़ के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब बरामद कर रही है.
जिले में एक कॉल पर उपलब्ध है शराब
शराब माफियाओं के द्वारा पूर्व से ही शराब बिक्री के लिए होम डिलीवरी की सुविधा ग्राहकों को दी जाती है.ताकि इससे उन लोगों की भी गर्दन ना फंसे. ऐसे में नये उम्र के युवा इस धंधे में तेजी से कूद रहे हैं.
शराब माफिया युवाओं को इस धंधे में तेजी से धकेल रहे हैं. इसके लिए माफिया उनको रुपये और शराब भी उपलब्ध कराते हैं. शराब तस्करी कर चांदी काट रहें हैं शराब कारोबारी मोटी कमाई को देखते हुए इस गोरख धंधे में नये लोग भी उतर आये हैं.
कारण युवाओं की नजर में यह धंधा रुपये कमाने का आसान साधन है.उन्हें भी इस बात की जानकारी होती है कि यदि वे पकड़े गये तो जेल जायेंगे, यदि बच गये तो एक खेप की मोटी रकम उन्हें मिलेगी. सूत्रों की माने तो होली के आगमन के साथ ही शराब की बिक्री भी परवान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें