13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने पहुंची पुलिस को मिले छात्र युवक-युवतियां

किशनगंज : शहर के विभिन्न होटलों में पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच जोड़ों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही दो होटल के मैनेजरों से भी पूछताछ की जा रही है. जिन होटलों में छापेमारी की गयी, उनमें महाराजा, ज्योति होटल और सनराइज होटल शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि […]

किशनगंज : शहर के विभिन्न होटलों में पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच जोड़ों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही दो होटल के मैनेजरों से भी पूछताछ की जा रही है. जिन होटलों में छापेमारी की गयी, उनमें महाराजा, ज्योति होटल और सनराइज होटल शामिल हैं.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के शास्त्री मार्ग स्थित होटल ज्योति और होटल महाराज में सेक्स रैकेट का संचालन होता हैं. वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीपीओ डाक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. होटल ज्योति से तीन जोड़े युवक युवतियों को कमरे से बरामद किया. वहीं, होटल ज्योति के मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. इस होटल के सामने महाराज होटल में भी छापेमारी के दौरान एक कमरे से एक युवक-युवती को हिरासत में लिया व महाराजा के मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आये. इसके बाद महावीर मार्ग स्थित होटल सनराइज में भी छापेमारी कर एक जोड़े युवक-युवती को होटल के कमरे से हिरासत में लिया.

हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ज्यादातर पकड़े गये युवक-युवतियां पढ़ाई करनेवाले बंगाल के निवासी हैं. इस मामले में एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी हिरासत में लिये गये जोड़ी से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें