किशनगंज मंडल कारा में बुधवार को बुनियादी केन्द्र के तत्वावधान में 50 वर्ष से अधिक उम्र के 12 बंदियों को निःशुल्क चश्मा वितरण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस नेक पहल का नेतृत्व बुनियादी केन्द्र के डॉ ओमप्रकाश भास्कर और आलोक कुमार वर्मा ने किया. शिविर में बंदियों की आंखों की जांच कर चश्मा दिया गया. कार्यक्रम में मंडल कारा के काराधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और बंदी कल्याण पदाधिकारी श्री पवन कुमार साह उपस्थित रहे. इस अवसर पर काराधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बुनियादी केंद्र की इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि जेल प्रशासन बंदियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे आयोजन और प्रभावी हो जाते हैं. डॉ भास्कर ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ दृष्टि संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं. आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर से कैदी को लाभ मिलता है. बंदी कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार साह ने बताया कि इस आयोजन से बंदियों के चेहरों पर खुशी देखी गई. यह पहल न केवल बंदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में सफल रही,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

