पोठिया. पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपीझाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चनामना कारी गांव में आग से बारह घर जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक मो दारी के रसोई घर से उठी चिंगारी से यह अगलगी हुई. प्रत्यदर्शियों की माने तो उक्त रसोई घर से उठी आग की लपटें देखते ही देखते अपने आगोश में कई घरों को ले लिया. अगलगी में घरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. आगलगी के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया . मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों और पोठिया थाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक सभी घरों में रखा सारा सामान व अनाज आग की भेंट चढ़ चुका था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ताहा जरकानी व युवा कांग्रेस नेता अब्दुल गफ्फार ने बताया कि इस अगलगी में मो0 दारी के दो गाये की आग से झुलसने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घरों में रखा नकदी , सोने चांदी के गहने सहित अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया है .आग से लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.इस अगलगी की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है .बता दे कि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो जाने की वजह से अग्निपीड़ित परिवार काफी परेशान है .स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ितों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि अगलगी की सूचना प्राप्त हुई है. संबंधित पदाधिकारी को स्थल पर भेज स्थल निरीक्षण करवाकर पीड़ित परिवारों की सूची बनाने के पश्चात सरकार द्वारा जारी नियमानुसार सभी अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है