बहादुरगंज : बेहतर विधि-व्यवस्था के बीच बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयीं. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चली इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने की एवं विधि-व्यवस्था को देखते हुए पर्व के शांतिपूर्ण संचालन में हरतबके से सहयोग की अपील की. मौके पर एसडीपी ओ डॉ कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि व अफवाहों पर पुलिस -प्रशासन की पैनी नजर होगी. धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द भी पर्व के दिन पुलिस के जवानों को तैनात किये जायेगें.
पर्व के दिन धार्मिक मुद्दे पर किसी तरह की सूचना मिलें तो तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को उपलब्ध करवायें. उन्होनें कहा कि पर्व के दौरान किसी की भावना आहत नहीं हों, इसपर भी पूरी सतर्कता बरतें.कुर्बानी के पश्चात जहां समानों के ट्रांसपोर्ट व डिस्ट्रीब्यूशन से बाज ही आयें. ,वही अवशिष्ट हिस्से को समय रहते ही जमीन में गाड़कर उसे नष्ट कर दें. इससे पहले सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी ने बैठक के दौरान मौजूद लोगों को प्रशासनिक तैयारी से अवगत करवाया एवं पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन में बेहतर सहभागिता की उम्मीद जतायी. इस दौरान थानाध्यक्ष इरशाद आलम व बीडीओ जुल्फेकार आदिल ने भी बारी-बारी से बैठक में उपस्थित लोगों से पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था हेतु हरसंभव सतर्कता बरतने की अपील किये. बैठक में जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम, नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुजतवा अनवर राही, लोग मौजूद थे.