19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकालीन अभियान के तहत 37 लोग गिरफ्तार, अपराधियों में हड़कंप

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा चलाये जा रहे विशेष मुहिम का व्यापक असर अब दिखने लगा है लिहाजा अपराधियों, वारंटियों,सट्टेबाजों,शराब तस्करों और काले कारोबार से जुड़े लोग लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एसपी कुमार के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान में कुल 37 लोगों की […]

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा चलाये जा रहे विशेष मुहिम का व्यापक असर अब दिखने लगा है लिहाजा अपराधियों, वारंटियों,सट्टेबाजों,शराब तस्करों और काले कारोबार से जुड़े लोग लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एसपी कुमार के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान में कुल 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें विभिन्न मामलों में वांछित 12 अभियुक्त तथा 25 वारंटी शामिल है. जबकि बारह लीटर चार सौ मिली शराब की भी बरामदगी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई से लोगों में बढ़ा विश्वास
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ की गयी. इस तरह की कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगा है. किशनगंज पुलिस द्वारा समकालीन अभियान हो या फिर मद्य निषेध या फिर आईपीएल सट्टेबाज या फिर सघन वाहन चेकिंग चलाकर आमजनों के दिल को जीत लिया है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
जियापोखर थाना कांड संख्या 04/18 के आरोपी मो.जलाल हुसैन को रिकॉल पर मुक्त किया गया. पहाड़ कट्टा थाना कांड संख्या 89/18 के आरोपी सहसा आलम तथा मंगला इसार को गिरफ्तार किया गया. गलगलिया थाना कांड संख्या 42/18 के आरोपी भुट्टो मोसोमात को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बहादुरगंज थाना कांड संख्या 290/17 के आरोपी शमीम, एवं दो अन्य वारंटियों को हिरासत में लिया गया है. कोचाधामन थाना कांड संख्या 98/17 के आरोपी अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद एवं सारिक व एक वारंटी को धर दबोचा है. किशनगंज सदर थाना कांड संख्या 544/17 के अभियुक्त इरशाद आलम, इसी थाना के कांड संख्या 362/18 के आरोपित किंदर लाल एवं 07 वारंटियों जिसमें भादवि की धारा 302 के आरोपी जीमल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला थाना कांड संख्या 25/18 के आरोपित दीपक कुमार मंडल को भी सलाखों के भीतर भेजा गया है इसके अलावे दिघलबैंक थाना क्षेत्र से 02, कोढोबारी थाना क्षेत्र से 01,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से 04, पौआखाली थाना क्षेत्र से 02, टेढ़ागाछ थाना इलाके से 03, पोठिया थाना इलाके से 03 वारंटी,अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.
क्या कहते हैं एसपी
जिले में संदिग्ध गतिविधि और गैर कानूनी कारोबार पर हमारी नजर बनी हुई है. इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधी और तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. नेपाल और बंगाल से शराब पीकर आने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
कुमार आशीष, एसपी,किशनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें