14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से 100 बोतल विदेशी शराब जब्त, प्राथमिकी दर्ज

गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी छापेमारी 18 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त किशनगंज : शराब बंदी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला मद्य निषेद चेक पोस्ट से सोमवार की देर रात्रि करीब 10.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान एक बस से 18 लीटर बंगाल […]

गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी छापेमारी

18 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त
किशनगंज : शराब बंदी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला मद्य निषेद चेक पोस्ट से सोमवार की देर रात्रि करीब 10.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान एक बस से 18 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब जध्बत किया.
बस के पीछे सामान के साथ एक बोरी में 100 पीस विदेशी शराब का टेट्रा पैकेट लदा था.अवर निरीक्षक उत्पाद प्राणेश कुमार एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला चेक पोस्ट से चेकिंग अभियान चला कर बंगाल के सिलीगुड़ी से कोलकत्ता बंगाल जाने वाली बस से शराब की जब्ती की.
हालांकि शराब के साथ किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम ने बंगाल से बंगाल जाने वाली बस से शराब जब्त की. उत्पाद विभाग ने शराब की जब्ती के बात उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
शराब से भरा लावारिस बैग बरामद
शहर के बस स्टैंड से सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह लावारिस स्थिति में एक शराब से भरा बैग जब्त किया.मिली जानकारी अनुसार घंटो से एन एच 31 बस स्टैंड के किनारे शराब से भरा बैग लावारिस स्थिति में पड़ा था.जब वहां मौजूद यात्रियों व बस स्टैंड के कर्मियों की नजर उस बैग में पड़ी तो वे लोग आपस में पूछताछ करने लगे कि यह बैग किसका है.परंतु बैग को किसी ने अपना नही बताया तो वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच लावारिस बैग की तलाशी ली जिसमे भिन्न भिन्न प्रकार के बंगाल निर्मीत शराब मौजूद थी.
पुलिस द्वारा लावारिस बैग की तलासी लेने पर उसमे 15 लीटर बंगाल निर्मीत देशी शराब, दो लीटर विदेसी शराब, 9 ट्रैट्रा पैकेट तथा 25 देशी शराब के पाउच बरामत किया गया. वही बस स्टैंड में मौजूद लोगो का कहना है कि शराब तस्कर बस स्टैंड में ही मौजूद था.परंतु लोगो को बैग को लेकर संदेह होने पर वह मौके से फरार हो गया. सदर थाना पुलिस ने शराब से लदे लावारिस बैग की जप्ती के बाद अज्ञात अभियुक्त पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें