किशनगंज : बार बार कभी मुख्यमंत्री,पथ निर्माण विभाग के मंत्री तो कभी प्रधान सचिव से कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम द्वारा मिलने का फल आखिर मिलता दिख रहा है, राज्य सरकार ने कोचाधामन की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीबी 50 सड़क के निर्माण हेतु हरी झंडी दे दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर 43.95 किलो मीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 145 करोड़ 51 लाख 16 हजार रुपये की अनुमानित व्यय की राशि स्वीकृत की गयी है.
Advertisement
हाइ लेवल का होगा अब डीवी 50 रोड : मुजाहिद
किशनगंज : बार बार कभी मुख्यमंत्री,पथ निर्माण विभाग के मंत्री तो कभी प्रधान सचिव से कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम द्वारा मिलने का फल आखिर मिलता दिख रहा है, राज्य सरकार ने कोचाधामन की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीबी 50 सड़क के निर्माण हेतु हरी झंडी दे दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश […]
जदयू विधायक की पहल से डीवी 50 का होगा कायाकल्प: डीबी 50 सड़क पहले रहमतपाड़ा से सराय,सोन्था, चोपड़ाबोखाड़ी, हल्दिखोड़ा, सिंघाड़ी, चिकनी, शीतलनगर, अंधासुर,पुरानी हाट बरबट्टा, होते हुए शाहनगरा तक जाती थी. ये सड़क पहले ग्रामीण कार्य विभाग(आरडब्लूडी) के अंदर में थी और इसका निर्माण पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया गया था. जिस कारण सड़क की चौड़ाई एवं मजबूतीकरण संतोषजनक नहीं था. वाहनों का आवागमन अधिक रहने के कारण सड़क बनने के एक वर्ष के अंदर ही टूटना शुरू हो जाता था. विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने इंजिनियरों की सलाह लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पथ निर्माण विभाग के मंत्री व प्रधान सचिव से बार बार मिलकर डीबी 50 सड़क का हस्तांतरण पथ निर्माण विभाग(आरसीडी) से कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया.
इसके अतिरिक्त डीबी 50 का विस्तार रहमतपाड़ा से सराय, सोन्था, चोपड़ाबोखाड़ी, बिशनपुर, डोरिया, चैनपुर, असुरा, सिंघाड़ी,जीवणपुर, चिकनी, शीतलनगर, अंधासुर, आलमनगर गुदरी तथा पुरानी हाट बरबट्टा होते शाहनगरा तक 43.95 किलोमीटर कराने के लिए भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. सड़क का विस्तार और नये सिरे से बनने का रास्ता तो लगभग साफ हो गया था. मगर इस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement