किशनगंजः शहर में कुकुरमुत्ते ही तरह उग आये होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार कराने के कई मामलों का उद्भेदन किशनगंज पुलिस समय-समय पर करती आयी है. इसके बावजूद यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. होटल संचालकों द्वारा ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के कारण उनका यह अनैतिक व्यापार काफी फल फुल रहा है.
चंद घंटों के लिए ग्राहकों को कमरा उपलब्ध कराने के एवज में होटल संचालक उनसे मोटी रकम की उगाही किया करते हैं. इतना ही नहीं पुलिस की नजरों से ग्राहकों को बचाने के लिए होटल संचालकों ने होटलों में चोर दरवाजा भी बना रखा है. ग्राहक के होटल में प्रवेश के बाद होटल संचालक पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए कमरों के दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ देते हैं.
गुरुवार को भी होटल कृष्णा में छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरा नंबर 15 में बाहर से ताला लगा मिला था. पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद जब होटल संचालक ने कमरे का ताला खोला तो उन्हें युगल जोड़ा आपत्तिजनक अवस्था में मिला.