22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में जमीन पर बैठने को विवश नौनिहाल

ठाकुरगंज : मौसम में आए अचानक बदलाव ने बच्चों को बेहाल कर दिया है. सर्द मौसम में कंपकपाती ठंड के बीच बच्चे स्कूल जाने को विवश हैं. स्कूल, अभिभावक से लेकर बच्चे जिला प्रशासन की ओर छुट्टी को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन हाल यह है कि अधिकारियों को अब तक ठंड का एहसास […]

ठाकुरगंज : मौसम में आए अचानक बदलाव ने बच्चों को बेहाल कर दिया है. सर्द मौसम में कंपकपाती ठंड के बीच बच्चे स्कूल जाने को विवश हैं. स्कूल, अभिभावक से लेकर बच्चे जिला प्रशासन की ओर छुट्टी को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन हाल यह है कि अधिकारियों को अब तक ठंड का एहसास नहीं हुआ है. जिस कारण लगातार बढ़ते ठंड के बावजूद अधिकारियों का ध्यान इधर नहीं है. इधर कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. सर्द हवाओं से सभी का बुरा हाल है.

हालांकि शनिवार तक ठंढ को लेकर स्कूल बंद थे. लेकिन उस दौरान कई दिन मौसम सुहावना था. लेकिन अब दो दिनों से कड़कड़ाती ठंड ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है. सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच तक के बच्चे को बैठने के लिए टेबुल कुर्सी नहीं होने से और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जमीन पर प्लास्टिक के बोरे पर हाफ पेंट पहने बच्चो की पीड़ा समझी जा सकती है. कई बच्चे तो बिना स्वेटर ही विद्यालय पहुंच जाते हैं. हालांकि ठंड के कारण बच्चों की उपस्थित पर भी असर पड़ा है. दस बजे सुबह से स्कूल होने के बाद भी बच्चों को ठंड से राहत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें