8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में बिजली तार चोर गिरोह सक्रिय

सरकारी संपत्ति की चोरी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गिरोह का मनोबल बढ़ा किशनगंज : अंतरराज्यीय बिजली तार चोर गिरोह जिले में पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. तार चोरी के अलावा बाइक, मिलावटी तेल, चोरी आदि कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. तार चोर गिरोह ने करीब एक करोड़ मूल्य के तार […]

सरकारी संपत्ति की चोरी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गिरोह का मनोबल बढ़ा

किशनगंज : अंतरराज्यीय बिजली तार चोर गिरोह जिले में पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. तार चोरी के अलावा बाइक, मिलावटी तेल, चोरी आदि कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. तार चोर गिरोह ने करीब एक करोड़ मूल्य के तार चोरी कर सरकारी संपत्ति को चूना लगाया है. तार चोरी का खेल बदस्तूर जारी है. सरकारी संपत्ति की चोरी करने के बाद कार्रवाई नहीं होने से इन चोर गिरोह का मनोबल बढ़ा है. नतीजतन जिले में बाइक, दुकान सहित अन्य घरों में चोरी की घटना लगातार अंजाम दे रहा है. कहने को कभी कभार तार चोर गिरोह के लोग पकड़े भी जाते हैं, लेकिन उनसे पुलिस गिरोह के अन्य संलिप्त लोगो तक पहुंचने में नाकाम रही है.करीब दो महीने पहले एक दर्जन तार चोर बिजली तार लदे पिकअप वेन के साथ पोठिया पुलिस ने पकड़ा था
.सूत्र बताते है पकड़े गये तार चोर ने गिरोह के दर्जनभर लोगों के नाम भी पुलिस को बताया थे. लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया, जबकि इसके बाद भी तार चोरी की घटना जिले में बदस्तूर जारी है.बिजली तार की चोरी रुकने की जगह बढ़ती जा रही है.जिले में अभी भी चोरी छिपे तार चोर गिरोह सक्रिय है.सूचना यहां तक मिल रही है की बंगाल सीमा से सटे किशनगंज व पोठिया प्रखंड के हाट,बाजारों में स्थानीय लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है.स्थानीय लोगों की माने तो तार चोर गिरोह के मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के भी शामिल है. इन लोगों का पनाहगाह पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर, पांजीपाड़ा के आसपास बना हुआ है.
बंगाल से सटे गांव के लोग सशंकित : पोठिया व किशनगंज में बाइक व तार चोर गिरोह के सक्रिय होने से दर्जनों गांव के लोग रतजगा व भय का माहौल है. जानकारी अनुसार बंगाल व बिहार के अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सेटिंग से होता है तार चोरी का खेल
स्थानीय लोगों की माने तो बिना ताल मेल के तार चोरी कार्य को अंजाम देना संभव नहीं है. जब तार काटा जाता है अक्सर तभी ही बिजली गुल क्यों होती है. इसमें कई विभाग व स्तर पर मैनेज होने की बात लोग मानते है.जिस गांव के समीप बिजली तार की चोरी होती है. उसी गांव के दर्जनों लोगों की संलिप्तता रहती है.अगर पुलिस दबिश बढ़ाये तो इस गिरोह का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel