21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें अब 31 अगस्त तक रहेंगी रद्द

ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल के सुधानी-तेलता के बीच ब्रिज संख्या 133 के महानंदा नदी में आई बाढ़ के बाद पूर्वोतर के लिए चलने वाली ट्रेने अब 31 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है. इस रूट की सभी ट्रेने अब 31 अगस्त तक के लिए पूर्ण रुप से रद्द कर दिया गया […]

ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल के सुधानी-तेलता के बीच ब्रिज संख्या 133 के महानंदा नदी में आई बाढ़ के बाद पूर्वोतर के लिए चलने वाली ट्रेने अब 31 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है. इस रूट की सभी ट्रेने अब 31 अगस्त तक के लिए पूर्ण रुप से रद्द कर दिया गया है. वहीं तीन ट्रेनों को कटिहार तक ही चलाई जा रही है. रेलवे के इस आदेश के जद में दिल्ली जाने वाली राजधानी ,के साथ नार्थ ईस्ट, महानंदा, ब्रहमपुत्र, अवध असाम आदि सभी ट्रेने तो है ही कोलकाता रूट की भी शताब्दी सहित दार्जलिंग मेल, सराय घाट, पदातिक एक्सप्रेस, तीस्ता तोसा, उतर बंग, कंचन कन्या, आदि ट्रेने 31 तक रद्द रहेगी.

सुधानी- तेलता के बीच रेल पुल टूटने के बाद इस रूट पर चलने वाली लोकल ट्रेने भी बंद कर दी गई है. जिससे स्थानीय ब्यापारियो संग नोकरीपेशा लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. रेलवेके आदेश के बाद सिलीगुड़ी से कटिहार और सिलीगुड़ी से राधिकापुर , बालुरघाट के बीच चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेने भी रद्द होने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है. रेलवे इन ट्रेनों को सिलीगुड़ी से दालखोला के बीच परिचालित क़र यात्रियों को थोड़ी राहत दे सकता था. रेलवे की अरुची लोगो को नहीं पच रही.

टूटे हुए सुधानी – तेलता पुल को दुरुस्त करने के बाद सबसे पहले रेलवे इस होकर 29 अगस्त को माल गाडी का परिचालन करेगा. इसके बाद 1 सितम्बर से रेलवे ने इस रूट पर लगभग आधे दर्जन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है. लम्बी दुरी की इन ट्रेनों के अलावे कटिहार से सिलीगुड़ी भाया ठाकुरगंज होकर एक डी एम् यु का परिचालन की घोषणा भी रेलवे द्वारा की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें