चार घरों को हाथियो ने किया ध्वस्त
Advertisement
हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत
चार घरों को हाथियो ने किया ध्वस्त दिघलबैंक : इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बाढ़ से तबाह हैं ही, लेकिन हाथियों के उत्पात से उनकी परेशानी और भी बढती नजर आ रही है. बीती रात नेपाल के जंगल से भटक कर हाथियों का झुंड मध्य रात्रि नेपाल के घेराबारी झांटूटोला गांव में घुस गया. […]
दिघलबैंक : इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बाढ़ से तबाह हैं ही, लेकिन हाथियों के उत्पात से उनकी परेशानी और भी बढती नजर आ रही है. बीती रात नेपाल के जंगल से भटक कर हाथियों का झुंड मध्य रात्रि नेपाल के घेराबारी झांटूटोला गांव में घुस गया. जहां पानबार राजवंशी, शोभालाल राजवंशी के चार घरों को हाथी ने नुकसान पहुंचाया़
नेपाली पुलिस तथा ग्रामीणों ने हाथी को भगाने के लिए पटाखा एवम मशाल जला कर भगाने की कोशिश की़ इस दौरान हाथियों के झुंड से दो हाथी भारतीय क्षेत्र के करूवामनी पंचायत के सूरीभिट्ठा गांव में घुस कर उत्पात मचाया. जिसमें जुबेर आलम और जंगी, दो व्यक्ति का कच्चा मकान गिर गया. हाथियों का गांव में प्रवेश देखकर ग्रामीण फिर से दहशत में है. ग्रामीण रात भर हाथियों के डर से रात जगा किया. स्थानीय मुखिया अब्दुल मजीद ने बताया कि हाथियों के उत्पात से कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया है़
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड आ चुका है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है तथा सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद किया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं फोरेस्ट विभाग द्वारा कई पहल नही की गई़ जिससे लोगों को हाथियों के उत्पात से बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement