उत्साह . दिघलबैंक पुलिस व ग्रामीणों ने मिलजुलकर तैयार किया सड़क
Advertisement
जनसहयोग से आवागमन बहाल
उत्साह . दिघलबैंक पुलिस व ग्रामीणों ने मिलजुलकर तैयार किया सड़क दिघलबैंक बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली बैरबन्ना सड़क भी बाढ़ में कट गयी थी. हजारों की आबादी को रोजमर्रे की वस्तु लाने और ले जाने में पानी तैरकर जाना पड़ता था. कोई भी वाहन बाजार तक नहीं आने से लोगों को समान […]
दिघलबैंक बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली बैरबन्ना सड़क भी बाढ़ में कट गयी थी. हजारों की आबादी को रोजमर्रे की वस्तु लाने और ले जाने में पानी तैरकर जाना पड़ता था. कोई भी वाहन बाजार तक नहीं आने से लोगों को समान भी महंगे दाम में खरीदना पड़ता था.
दिघलबैंक : पिछले शनिवार को आये विनाशकारी बाढ़ में प्रखंड के लगभग सभी सड़कें एवं पुल कई जगहों से ध्वस्त हो गयी है. दिघलबैंक बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली बैरबन्ना सड़क भी बाढ़ में कट गयी थी.
जिससे हजारों की आबादी को रोजमर्रे की वस्तु लाने और ले जाने में पानी तैरकर जाना पड़ता था. कोई भी वाहन बाजार तक नहीं आने से लोगों को समान भी महंगे दाम में खरीदना पड़ता था. इस महत्वपूर्ण सड़क को स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं कुछ दुकानदारों की मदद से मिट्टी व ईंट का टुकड़ा डालकर सड़क को चालू किया गया. दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया की इस मुख्य सड़क के भरे जाने से हजारों लोगों को काफी सुविधा हुई है तथा बाज़ार का बाहरी हिस्सों से पुनः
संपर्क स्थापित हुआ है. इस सड़क को भरवाने में पुलिस अधिकारी के अलावा ग्रामीण, पूर्व प्रमुख नादिर आलाम, शंकर बंसल, नवल भगत, अमित कुमार (सिन्टू), मनीर अलाम, रामदेव साह, धर्मेंद साह, बिमल कुमार, भूपेन कुमार सिंह, विजय भारूका, देव नारायण यादव, जंगबहादुर, प्रदीप कुमार यादव एवम अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement