22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने प्रभात खबर की पहल को सराहा

किशनगंज : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के करीब 400 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया. टेढ़ागाछ से लेकर दिघलबैंक जैसे सुदूर प्रखंड से दर्जनों छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर मंगलवार को एमजीएम के ऑडिटोरियल में उन्हें सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान में सम्मानित होकर छात्र गदगद हो गये़ बच्चों ने […]

किशनगंज : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के करीब 400 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया. टेढ़ागाछ से लेकर दिघलबैंक जैसे सुदूर प्रखंड से दर्जनों छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर मंगलवार को एमजीएम के ऑडिटोरियल में उन्हें सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान में सम्मानित होकर छात्र गदगद हो गये़

बच्चों ने एक स्वर में प्रभात खबर को थैंक्यू कहा. इस कार्यक्रम में कई बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस और आइपीएस बनने की इच्छा व्यक्त की. इंसान स्कूल के छात्रा आफिया ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने मुझ जैसे बच्चों को सम्मान दिया. इसके लिए मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं. नेहा परवीन ने बताया कि बच्चों का हौसला इससे काफी बढ़ा है़ उन्होंने कहा कि यह हमें मुख्य अतिथियों से मार्गदर्शन मिला है, जो हमारे जीवन मे काफी लाभदायक सिद्ध होगा.
छात्र अनवर आलम, रंजना कुमारी, प्रियंका पोद्दार, अनिकेत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योतिका कुमारी, रोहित कुमार आदि दर्जनों छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि हम सभ्य समाज बनाने की दिशा अपना योगदान दूंगा. इस समारोह में आकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा सुखद है. हमे आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन लिये प्रभात खबर को बहुत बहुत शुक्रिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें