10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाकों में फैल रहा पानी

बाढ़. जिले की सभी नदियां उफान पर, प्रशासनिक तैयारी अधूरी लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश होने से जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. नदियों उफान से बाढ़ प्रभावित गांव के लोग सकते में हैं. कनकई, मेची, बूढ़ी कनकई पहले से उफान पर है. अब डोंक महानंदा, रतुवा,चेंगा, […]

बाढ़. जिले की सभी नदियां उफान पर, प्रशासनिक तैयारी अधूरी

लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश होने से जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. नदियों उफान से बाढ़ प्रभावित गांव के लोग सकते में हैं. कनकई, मेची, बूढ़ी कनकई पहले से उफान पर है. अब डोंक महानंदा, रतुवा,चेंगा, कोल नदियों का जलस्तर बढ़ने से पूरे जिले में बाढ़ का खतरा बन गया है. कई गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. कई प्रखंड की मुख्य सड़क धंसने की जानकारी मिली है.
किशनगंज : ठाकुरगंज, बहादुरगंज,और टेढ़ागाछ प्रखंड के कई सड़क व पुल के ऊपर पानी बहने की सूचना मिल रही है. मंगलवार को महानंदा नदी के जल स्तर बढ़ने से किशनगंज प्रखंड के 6 पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भेरियाडंगी स्थित प्रखंड मुख्यालय किशनगंज में बीडीओ, सीओ ने पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि कर्मीयो के साथ बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बैठक की. बैठक में सुरक्षित स्थल, नाव, सूखा राशन, दवा आदि की व्यवस्था पर चर्चा की गयी.
इधर जिला स्तरीय पदाधिकारी बाढ़ की स्थिति को लेकर चौकस है. सभी बीडीओ सीओ को अपने-अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर बाढ़ से राहत व बचाव की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है. जिले के सभी प्रखंड बाढ़ अलर्ट में है. दूसरी और लगातार चौथे दिन भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है. पिछले एक सप्ताह से लगातार नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश हो रही है. हालांकि बाढ़ से निपटने के लिये आपदा विभाग अप्रैल-मई से ही तैयारी करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें