20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में आक्रोश

पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने पदाधिकारियों से की बात बहादुरगंज : उमस भरी गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. बहादुरगंज विद्युत सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ता रिजयाज अहमद, जफरूल, विजय सिन्हा, मुजीब, अशफाक आदि ने कहा कि उमस भरी गर्मी में भी बिजली की आपूर्ति मनमाने ढंग […]

पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने पदाधिकारियों से की बात

बहादुरगंज : उमस भरी गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. बहादुरगंज विद्युत सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ता रिजयाज अहमद, जफरूल, विजय सिन्हा, मुजीब, अशफाक आदि ने कहा कि उमस भरी गर्मी में भी बिजली की आपूर्ति मनमाने ढंग से की जा रही है. स्थिति यह है कि 24 घंटे में आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ती की जाती है. उधर अनियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर जमकर बरसे. श्री आलम ने कहा कि रोजा रजमान के इस पाक माह में भी बिजली आपूर्ति की लुंज पुंज व्यवस्था समझ से परे है़
स्थानीय लोगों की तरफ से मिल रही शिकायत के बीच स्थानीय डाक बंगला परिसर में फैयाज आलम ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ 24 घंटे बिजली आपूर्ति का ढिंढोरा पिट रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही के चलते रोजा रमजान के इस पाक महीने के दौरान भी अल्पसंख्यक बाहुल्य इस जिले वासियों को औसतन से भी कहीं कम बिजली आपूर्ति मुहैया करायी जा रही है जो चिंता का विषय है़ उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिला परिषद की बैठक आगामी बैठक में एक प्रस्ताव लेकर उसकी प्रतिलिपि राज्य सरकार के यहां प्रेषित की जायेगी़ मौके पर पूर्व नप अध्यक्षा प्रतिनिधि नैयर आलम, पूर्व मुखिया जुबेर आलम, डाॅ जरीफ, मौलाना आबिद हुसैन, युवा कांग्रेसी हसन अंजुम उर्फ किंग व सिकंदर साथ थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें