गोगरी. बिहार में जिउतिया का त्योहार संतानों की दीर्घायु की कामना के लिए मनाया जाता है. यह छठ पर्व की तरह ही होता है. इसके अंतर्गत 13 सितंबर को नहाय खाय से इसकी शुरूआत हुई थी और 14 सितम्बर को गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत हाहाधार में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत होने से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. बता दें की थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ढाला के समीप पितोंझिया गांव के एक 17 वर्षीय युवक प्रभु रजक के पुत्र शिवम कुमार की जिउतिया पर्व के दौरान रविवार को फतेहपुर स्थित हाहाधार स्थित जीएन बांध के किनारे गंगा स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई. बताते चलें कि रविवार को जिउतिया त्योहार पर गंगा स्नान करने को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ हाहाधार में काफी देखा गया. इसी बीच वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत पितौझिया गांव के रहने वाले प्रभु रजक के पुत्र शिवम कुमार रजक भी अपने परिजन और ग्रामीण के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे. जहां नहाने के दौरान गहरी पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, रामपुर सरपंच नूर आलम घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और स्थानीय थाना लाया गया और शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है. घटना की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद गोगरी सीओ दीपक कुमार ने कहा कि सरकारी मुआवजा के तहत परिजन को कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सहायता राशि का चेक परिजन को दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

