34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

खुद अनुशासनहीन और भ्रष्ट रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ सकते: त्यागी

खुद अनुशासनहीन और भ्रष्ट रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ सकते: त्यागी

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया. युवा शक्ति संगठन के बेलदौर इकाई की नये सिरे से मजबूती के लिए बैठक शुक्रवार को हुई. युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने युवा शक्ति बेलदौर प्रखंड इकाई के जुड़े कार्यकर्ताओं को कहा कि जब शासन व प्रशासन को अपनी दैनिक समस्या के समाधान के लिए आवेदन प्रतिवेदन देते थक जाते हैं, तो समस्या समाधान का एक ही विकल्प बचा है. वह है संघर्ष व जन आंदोलन. बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति नेता जयशंकर सुमन व संचालन युवा शक्ति प्रधान महासचिव गिरीश रंजन ने किया. मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार कीचड़ से सने कपड़े से आईना को साफ नहीं किया जा सकता, उसी तरह खुद अनुशासनहीन और भ्रष्ट रहकर भ्रष्टाचार व भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ नहीं लड़ सकते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित युवा शक्ति के जिला संरक्षक मंडल के सदस्य व रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि युवा शक्ति सामाजिक और इंकलाबी संगठन है न कि आलस और निष्परण व्यक्ति का जमात. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जिस दिन प्रत्येक गांव का 20 साथी अपने ही गांव को सुंदर, खुशहाल बनाने की जिम्मेदारी ले लेगा. उसी दिन मेरा जिला देश स्तर पर एक नया पहचान बना लेगा. परमानंद सिंह ने कहा कि भले में किसी राजनीतिक दल से तालुकात रखता हूं, लेकिन युवा शक्ति का क्रियाकलाप अच्छा लगता है. बैठक में सर्वसम्मति से जयशंकर सुमन को बेलदौर प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर बेलदौर के पूर्व प्रखंड प्रमुख विकास पासवान, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर, राम नवल किशोर गुप्ता, सतीश प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, रूपेश भारती, जालंधर यादव, विकास कुमार, नवीन शर्मा, अवधेश गोयल, विभूति यादव, अनमोल कुमार, गोपाल साह, रमन कुमार, चंदेश्वरी सिंह, सुनील भगत, शंभू सिंह, अविनाश, कन्हैया कुमार, प्रकाश सिंह, मुकेश राम आदि ने युवा शक्ति का सदस्यता ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel