खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के खगड़िया-सोनमनकी पथ बीते सोमवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक महिला जख्मी हो गयी थी. बेगूसराय में इलाज के दौरान जख्मी महिला की मौत हो गयी. मंगलवार को परिजनों ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि पंचायत इटबा ढाला गांव निवासी बालेश्वर चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी उर्फ मंजूरवा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया कि बीते सोमवार की रात 8 बजे मंजू देवी सड़क किनारे बैठी हुयी थी. अज्ञात वाहन चालक ने मंजू देवी को ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मंजू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. मंगलवार की सुबह जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गया. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है