24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व पीकअप में टक्कर में महिला की मौत, चार यात्री जख्मी

इधर, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया

घटना पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 देवठा बजरंबली के समीप की पसराहा. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देवठा बजरंबली के समीप ओवरटेक के चक्कर में पीकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी. पिकअप पर सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित चार यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. इधर, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह देवठा बजरंगबली से पूरब पिकअप व ट्रक की आमने-सामने टक्कर भागलपुर निवासी पिकअप चालक संजय मंडल व बंगाल के मुर्शिदावाद निवासी अबू बसर, उनकी पत्नी सलीमा शेख, असीम अकरम जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मृतक महिला की पहचान में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नारायणपुर से पसराहा की ओर आ रही टायर लदी पिकअप और पसराहा से नारायणपुर की ओर जा रही मुर्गा लदी पिकअप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. नारायणपुर से आ रही ट्रक ने पिकअप को पीछे टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि महिला का शव गाड़ी के अंदर फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका की पहचान में जुटे हुए हैं. इधर, यातायात थानध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई कौशल कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर आवागमन शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel