महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पतला गांव से 10 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया़ जबकि तस्कर महिला का पति फरार हो गया. सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, राजू कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार को पतला गांव निवासी देबो सिंह के घर छापेमारी की. इस दौरान 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. पतला गांव निवासी देबो सिंह की पत्नी नीलम देवी को पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि देबो सिंह पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

