पीड़ित ने गंगौर ओपी में आवेदन देकर लगायी कार्रवाई की गुहार खगड़िया. गंगौर ओपी क्षेत्र के मनबोध टोल में मजदूरी मांगने पर दबंगों ने थ्रीनट के बट से सिर पर प्रहार कर दिया. जिसके कारण युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल कराया गया. इलाज के बाद पीड़ित परिवार ने गंगौर ओपी में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. पीड़ित मनबोध टोला वार्ड संख्या 15 निवासी केदार यादव के पुत्र फंटूस यादव, संजीत यादव के पुत्र विकास कुमार व पत्नी संजो देवी के साथ मारपीट किया गया. फंटूस ने बताया कि गांव में नल जल योजना के लिए पाइप लगाया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा प्रति मजदूर प्रतिदिन 5 सौ रुपये देने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद वे लोग काम करना शुरु कर दिया. मजदूरी मांगने के दौरान शाम में गांव के ही स्व. शत्रुघ्न यादव के पुत्र सूरज कुमार व बीरवल यादव 4 सौ रुपये मजदूरी देने लगा. जब उनके द्वारा पांच सौ रुपये की मांग की गयी तो सूरज ने थ्रीनट के बट से उनके ऊपर प्रहार कर दिया. जवाब करने पहुंचे संजीव यादव के पुत्र विकास कुमार पर भी हमला कर दिया. दोनों का सिर फट गया. विरोध करने पर विकास की मां संजो देवी के साथ मारपीट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

