33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य समाज ने परबत्ता विधायक का फूंका पुतला

वैश्य समाज ने परबत्ता विधायक का फूंका पुतला

खगड़िया. जदयू विधायक व सांसद के बीच जुबानी विवाद की लपटें वैश्य समाज तक पहुंच गयी है. मंगलवार को वैश्य समाज के लोगों ने जदयू विधायक के विरूद्ध में आक्रोश मार्च निकाल कर पुतला दहन किया है. पुतला दहन कार्यक्रम में वैश्य समाज के समाज के मक्खन शाह, शिक्षक अमित पोद्दार, नीतीश कुमार आजाद, अविनाश कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमीश कुमार, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, रूपेश कुमार, गायत्री भारती, अजय शाह, सुरेंद्र पोद्दार, तारिणी पोद्दार, पांडव पोद्दार, पिंटू लहेरी, पप्पू कुमार, जितेंद्र शाह, वैश्य समाज के अमित कुमार पोद्दार ने विधायक डॉ संजीव कुमार के बयान की निंदा की. विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा बनिया समाज को अपमानित किया है. सभी बनिया मिलकर एनडीए को जीताने का काम करते हैं. परबत्ता विधायक द्वारा बनिया का जाति सूचक शब्दों के साथ प्रतिकार करना निंदनीय है. प्रतिरोध मार्च शहर के मछली भवन से होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंची. जहां विधायक का पुतला दहन किया गया. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आए दिन लोग बनिया समाज को कमजोर समझते हैं और उन्हें गाली गलौज करते रहते हैं. लेकिन एक समाज का प्रतिनिधि के द्वारा इस तरह का शब्द का चयन निंदनीय है. मनोज गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है सभी बनिया एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे. कार्यक्रम में दिलीप कुमार गुप्ता, उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें