23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगजनों को ठहरने व बैठक के लिए वि भवन का होगा निर्माण- विधायक

दिव्यांगजनों को ठहरने व बैठक के लिए वि भवन का होगा निर्माण- विधायक

गोगरी. प्रखंड कार्यालय परिसर बुधवार को दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिव्यांगजन कल्याण समिति गोगरी के संस्थापक सचिव आरिफ अराफत ने की. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार थे. विधायक ने कहा कि दिव्यांगजन, बुजुर्ग, विधवा के आशीर्वाद से आपके प्रतिनिधि बने हैं. दिव्यांग संगठन की मांग पर विधायक ने कहा कि गोगरी क्षेत्र में दिव्यांगजनों को ठहरने और बैठक करने के लिए विधायक फंड से दिव्यांग भवन का निर्माण किया जायेगा. अगले वित्त वर्ष में निर्माण कार्य को पूरा होने की संभावना है. कहा कि अगर योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार का समस्या हो तो संपर्क करें. विधायक ने कहा अपेक्षित दिव्यांगजन को सम्मान देकर उसे दिव्यांग न होने का एहसास कराएं. बीडीओ राजाराम पंडित ने दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. योजनाओं के लाभ लेने में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं दिव्यांगजनों ने विधायक से दिव्यांगों के लिए यूनिक डिसएबल आइडेंटी कार्ड, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजन लोन की उपलब्धता आदि समाधान की मांग की. वार्ड पार्षद राकेश कुमार उर्फ डब्ल्यू ने कहा कि आज दिव्यांगजन एवं विधवा को योजना को प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसका समाधान संबंधित अधिकारी से करवाने की मांग की. मौके पर कल्याण समिति के परबत्ता ईकाई के प्रखंड अध्यक्ष हुलन साहनी, फुलेश्वर चौरसिया, मो. जहीर आलम, प्रीतम कुमार उर्फ सुकराम, विनय कुमार मिश्रा, अंसाद आलम, अभय कुमार, समीना खातून, बालेश्वर यादव, कीर्ति आनंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel