बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन दंदरौंजा पथ के टावर समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने बाइक सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर के बैग की तलाशी में पुलिस ने करीब 28 लीटर देसी शराब बरामद किया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सीमावर्ती रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी संजीत सिंह उर्फ टाइगर के पुत्र विकास कुमार व संजय सिंह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक बताते मंगलवार को कुर्बन ददरोजा पथ के टावर के निकट बाइक से दो युवक बैग में देसी शराब ले जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो शराब तस्कर को 28 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है