बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में पंचायत ई ग्राम कचहरी पोर्टल के महत्ता एवं ग्रामीण पंचों के अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूकता को लेकर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिविर के पहले दिन बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के निर्देश पर सभी महत्वपूर्ण जानकारी से ग्राम कचहरी सरपंच, न्याय मित्र , सचिव को अवगत कराया गया. उक्त प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सात पंचायत के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के न्याय मित्र भाग लिए. वही ग्राम कचहरी ई पोर्टल एवं नई संशोधित भारतीय न्याय संहिता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. सीओ अमित कुमार एवं प्रशिक्षक नरेश दास को उपस्थित सरपंच एवं न्याय सचिवों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक नरेश दास द्वारा पहले दिन ई पंचायत की ग्राम कचहरी पोर्टल के महत्ता एवं उपयोग की जानकारी दी गई कि कैसे पोर्टल को खोलेंगे उसके बाद आवेदक को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बताई गई. आगामी 25 फरवरी से शेष बचे पंचायत दिघौन, कुर्बन, महिनाथ नगर, माली, पचौत, पीरनगरा, सकरोहर एवं तेलीहार के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के न्याय मित्र को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है. मौके पर कार्यपालक सहायक रणधीर कुमार,बलैठा सरपंच चंद्र किशोर सहनी, भूलन शर्मा, लीला देवी, विनीता कुमारी, सचिव अमित कुमार, प्रफुल्ल कुमार, अभिनव कुमार, सरिता सुमन, पूनम कुमारी, गजेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार समेत संबंधित कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है