खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माड़र उत्तरी पंचायत के शहीद प्रभुनारायण पार्क चौक से बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार मंडल ने किया. बताया कि तिरंगा यात्रा माड़र बाजार, सबलपुर, माड़र दक्षिणी पंचायत, नवटोलिया व रसौंक में भ्रमण कराया गया. इस दौरान स्कूली बच्चे व ग्रामीणों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहें नारों से गांव का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा. गौतम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय दिया है. मौके पर तारणी पौद्दार, शिक्षक गौतम कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है