14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज नवरात्र का आठवा दिन, दशहरा पूजा सह मेले की तैयारी अंतिम चरण में, आकर्षक प्रतिमा का रंग रौगन कार्य पूर्ण

मंदिर परिसर में भव्य पंडाल माहौल को आकर्षक बना दिया है.

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र शुरू रहने के कारण हिन्दू समुदाय के लोगों के जीवन एवं दिनचर्या पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है, यह बदलाव लोगों के दिनचर्या से लेकर खान पान, रहन सहन एवं पूजा पाठ समेत स्वच्छता पर प्रभाव डाले हुए हैं. चारों तरफ भक्ति भजन एवं वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय बना हुआ है, वहीं दशहरा पर्व सह मेले की तैयारी भी अंतिम चरण में है. संबंधित दुर्गा मंदिर में बन रही मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है , जबकि मंदिर परिसर में भव्य पंडाल माहौल को आकर्षक बना दिया है. वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु घर में भी कलश की प्राण-प्रतिष्ठा कर विधि विधान से नवरात्र का अनुष्ठान कर देवी के स्वरूपों का पूजा अर्चना कर रहे हैं. वही अपनी श्रद्धा और आस्था के अनुसार कुछ लोग निर्जला व्रत कर रहे हैं तो कुछ लोग फलाहारी पर पूजा अर्चना कर रहे हैं. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में आठ जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाती है. जबकि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा, तेलिहार, पिरनगरा, केहर मंडल टोला, कंजरी, विराघाट, महिनाथ नगर एवं बेलदौर दुर्गा मंदिर में दोपहर के 12 बजे से लेकर देर शाम करीब 9 बजे तक महिलाओं के द्वारा आरती एवं पूजा की जाती है. वही बेलदौर नगर पंचायत के दर्जनों महिलाओं के द्वारा दंड देकर मां दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में बेलदौर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज ने बताया कि दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वॉलिंटियर लगाए गए हैं. ताकि संध्या आरती के लिए मंदिर आने वाली व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी हो. इन्होंने बताया कि पुजा कमेटी के सौजन्य से नवरात्र के पहले दिन से अष्टमी तक ब्रह्मकुमारी के द्वारा प्रवचन एवं कथा जारी है जबकि नवमी एवं दशमी की रात रात्रि जागरण मंच से कलाकार श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन करेगी. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel