मानसी. प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती गांव वार्ड संख्या 12 में सोमवार की देर रात तीन घर जल गये. अगलगी की घटना में कविता देवी पति नंदलाल ठाकुर, सरिता देवी पति रंजीत ठाकुर व नविता कुमारी पति अमरजीत ठाकुर का घर जल गया. इससे हजारों की क्षति हुई. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि देर रात परिवार के लोग घर में सो रहे थे तभी अचानक आग लग गयी. घर के लोग किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले. आग लगते ही इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते घर के अंदर रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज जल गया. सरपंच मनोज कुमार ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी. सीओ ने बताया कि जांच कर मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

