चौथम. पुलिस ने मंगलवार को भेलौरी गांव से तीन शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दुर्गा पूजा को लेकर शराबियों पर नजर रखी जा रही है. इसको लेकर जगह-जगह पुलिस गश्ती कर रही है. गश्ती के दौरान भेलौरी गांव से शराब के नशे में नारायण राम के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, शांति राम के पुत्र रामशरण राम व जगदेव राम के पुत्र नारायण राम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां शराब पीने की पुष्टि ब्रैथ एनलाइज से की गयी. पुष्टि के बाद तीनों आरोपितों पर सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायलय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

