11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशव्यापी मजदूर हड़ताल के समर्थन में 20 को होगी ग्रामीण हड़ताल

देशव्यापी मजदूर हड़ताल के समर्थन में 20 को होगी ग्रामीण हड़ताल

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक संपन्न खगड़िया. अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हाे गया. बैठक का संचालन खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुधन साहनी ने किया. खेग्रामस के भाकपा (माले) के पूर्व विधायक और खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष मनोज मंजिल, जीवछ पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, शनिचरी देवी व सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बैठक में खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा (माले) विधायक दल के उप नेता सत्यदेव राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाकपा (माले) केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य और राष्ट्रीय सचिव व विधायक गोपाल रविदास उपस्थिति थे. खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि 20 मई को देशव्यापी मजदूर हड़ताल के समर्थन में बिहार में ग्रामीण हड़ताल आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि मजदूरी-मानदेय चोर, एनडीए सरकार गद्दी छोड़ अभियान को राज्यव्यापी रूप से चलाया जायेगा. ताकि मजदूरों की आवाज को दबाने की सरकारी कोशिशों का लोकतांत्रिक जवाब दिया जा सके. भाकपा (माले) विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने बिहार की भाजपा नीतीश सरकार को दलित और गरीब विरोधी बताया. भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को मात्र 245 रुपये की दैनिक मजदूरी देना संविधान और श्रम अधिकारों का अपमान है. 20 मई को प्रखंड स्तर पर मजदूरों और कर्मचारियों का महाजुटान कर ग्रामीण हड़ताल को सफल बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. सदर विधायक छत्रपति यादव ने बिहार के कोने-कोने से आए हुए नेताओं व माले कार्यकर्ताओं को लाल गमछा देकर सम्मानित किया. मौके पर स्वागत समिति के अध्यक्ष अभय कुमार वर्मा व स्वागत सचिव प्राणेश कुमार, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel