गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार की शाम को बारिश हुई़ जिससे अनुमंडल क्षेत्र का मौसम सुहाना हो गया. अधिकतम तापमान में भी कमी आयी. बारिश होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में छाये घने बादलों के बीच शाम को बारिश और तेज पुरवा हवा ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलायी है. वहीं आने वाली रात में हल्की बारिश और नमी में इजाफे की संभावना मौसम को और बदलने वाली है. हालांकि बारिश के बाद भी उमस बरकरार रहा. कृषि विज्ञान केंद्र के ने बताया कि मंगलवार को जिले में आसमान 80 फीसदी बादलों से ढका रहा, जबकि शाम में जिले के विभिन्न भागों में बूंदा-बांदी तो कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई. हवा की दिशा पूर्वी रही, जिसकी गति 8 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गयी. इन परिस्थितियों ने दिन के तापमान को नियंत्रित रखा, जो अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में 9.4 से 14 मिमी तक बारिश हो सकती है. यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुआई से पहले खेतों की नमी बनाये रखने में सहायक होगी. अगले 48 घंटे तक इसी तरह का रहेगा मौसम उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. इस दौरान बारिश के साथ तेज हवायें चल सकती हैं, जिससे खेतों में भरे पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. विशेषज्ञों ने ठंडी और नम हवा के बीच सर्दी-जुकाम जैसे संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. जिले में माॅनसून पूर्व की यह बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो दे रही है, लेकिन साथ ही यह संकेत भी दे रही है कि अब सेहत का विशेष देखभाल किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

