बथान पर आग तापने के दौरान कपड़ों में लगी आग, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर बेलदौर. नगर पंचायत के स्थानीय पुनर्वास मुसहरी में सोमवार की दोपहर अलाव से उठी चिंगारी की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल महिला की पहचान स्थानीय निवासी सह चौकीदार राजेश पासवान की पत्नी संध्या कुमारी के रूप में की गयी है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेलदौर में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, संध्या कुमारी अपने पुनर्वास स्थित बथान पर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी. इसी दौरान अलाव से एक तेज चिंगारी उठी व उनके कपड़ों में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पीड़िता का गर्दन से नीचे का पूरा भाग बुरी तरह झुलस गया. महिला को झुलसता देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और अलाव को बुझाकर उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला काफी हद तक झुलस चुकी थी. पीएचसी के चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया था, लेकिन सूचना के अनुसार परिजन उसे एक निजी क्लिनिक में ले गये हैं. निजी क्लिनिक में पीड़िता की स्थिति फिलहाल चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

