14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविदास टोला के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज का किया बहिष्कार

रविदास टोला के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज का किया बहिष्कार

महेशखूंट. थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशखूंट पंचायत के रविदास टोला में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज का बहिष्कार किया है. रविदास टोला के ग्रामीणों ने आपस में बैठक करके गांव में किसी की मृत्यु के बाद होने वाले 13वीं भोज को बंद करने का निर्णय लिया है. रविदास टोला निवासी हरिलाल दास, चिरंजीव कुमार, रामविलास दास, राजेश कुमार दास, विनोद दास, बेचन दास, बंटी दास, नेहरू दास, अरुण आदि ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के परिजन की मृत्यु होती है, तो मृत्यु भोज नहीं करेंगे. चाहे वह गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति मृत्यु भोज नहीं करेंगे. यदि कोई भी व्यक्ति मृत्यु भोज करते हैं, तो उसे अर्थदंड किया जायेगा. बताया कि दाह संस्कार के बाद घाट पर भोज या 13वीं भोज नहीं होगा, लेकिन शव यात्रा में सभी लोगों की मौजूदगी रहेगी. ग्रामीणों ने बताया कि 13वीं भोज बंद करना फिजूल खर्च है. ग्रामीणों का प्रयास रहेगा कि गांव में कोई भी परिवार मृत्युभोज का आयोजन नहीं करें और न ही ऐसे आयोजन में शामिल हो. मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को अब गांव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel