खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोद्दार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र यादव एवं मंडल प्रभारी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया. ई धर्मेंद्र एवं जितेंद्र यादव ने बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी 1 से 10 जून तक बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मंडल टोली 25 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक 6 से 8 घंटे जनता के बीच समय देंगे. साथ ही सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं को पंचायत स्तर पर आमजनों के बीच रखेंगे. जिसके लिए भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता लग जाएं. ई. श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेज गति से प्रगति कर रहा है. भारत का मान विश्व में बढ़ा है. भारत का साहस दुनिया ने देखा. भारत तभी सशक्त होगा, जब बिहार भी सशक्त होगा. इसलिए आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बूथ को मजबूत करना होगा. इस बार बिहार विधानसभा में 225 के पार के नारा को जमीन पर हकीकत में बदलना होगा. बैठक में मंडल उपाध्यक्ष कौशल सिंह, नीतू देवी, गौतम कुमार, अजीत कुमार, उदय कुमार यादव, कंचन सदा, रेखा देवी, चंद्रिका देवी, प्रकाश कुमार, सदस्य किरण देवी, माधुरी देवी, सावित्री देवी, पुतुल देवी, तारिणी पोद्दार, अमोल कुमार, विलास चौधरी, विकेंद्र कुमार, रंजीत मंडल, चंदन मंडल, नागो पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है