मानसी. प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती गांव में बीते एक दशक से दो पक्षों के बीच सड़क को लेकर विवाद था, जिसे ग्राम कचहरी के सरपंच ने सुलह करा दिया है. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि चुकती गांव निवासी सहदेव सिंह व गजेन्द्र सिंह के बीच दस वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. इस मामले में गजेन्द्र सिंह ने ग्राम कचहरी में आवेदन किया. पंच के लोगों ने पंचायती कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर विवाद को समझौता करा दिया. इस दौरान ग्राम कचहरी में मंटू यादव, ध्रुव यादव, विजय यादव, राजकिशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है