बेलदौर. नगर पंचायत के बेलदौर बाजार निवासी निराला प्रसाद ने सीओ को आवेदन देकर संबंधित हल्का कर्मचारी विनोद कुमार पर स्थल का निरीक्षण किए बगैर जमीन खरीद करने वाले के पक्ष में रिपोर्ट कर देने की शिकायत की है. शिकायत को गंभीरता से लेते सीओ अमित कुमार ने थाना में रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की विशेष रूप से सुनवाई की एवं दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश देते हुए अपने अपने पक्ष में ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाने का मौका दिया. आवेदक निराला प्रसाद के मुताबिक उसने नगर पंचायत निवासी जयप्रकाश साह से मकान निर्माण कार्य के लिए कर्ज लिया था. जिसका उसने 24 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्रत्येक तीन माह पर ब्याज का रुपया चुकता कर रहा था. इसी क्रम में जयप्रकाश साह ने उससे पौने तीन धूर जमीन रजिस्ट्री करवा लिया. जिस जमीन की जमाबंदी कायम करने के लिए उसने अंचल कार्यालय में दावा प्रस्तुत किया. जानकारी पर उसने अंचलालिधिकारी को आवेदन देकर इस पर आपत्ति व्यक्त की. लेकिन इसके पूर्व उसने हल्का कर्मचारी को प्रभाव में लेकर बिक्री की गयी जमीन पर शांतिपूर्ण दखल कब्जा का रिपोर्ट करवा लिया. जबकि जिस जमीन की उसने बिक्री किया है, उस जमीन पर उसका पक्का मकान बना हुआ है एवं उस पर उसका दशकों से शांतिपूर्ण तरीके से दखल कब्जा चल रहा है. इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की सुनवाई की गई है एवं दोनों पक्षों को इस संबंध में ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाने का मौका दिया गया है. उक्त घटना से नाराज पीड़ित रैयत ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर स्थिति से अवगत करा राजस्व कर्मी पर पैसे का लेन-देन कर गलत रिपोर्ट करने की कड़ी निंदा की एवं दोषी कर्मी पर कारवाई करते न्याय दिलाने की मांग की. मौके पर डॉ नीतीश कुमार, सतीश कुमार उर्फ सिंकु,विनय कुमार मिश्रा,डोमी मुखिया, संजय गुप्ता, बच्चन सिंह समेत एक दर्जन से अधिक गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है