हेलमेट नहीं पहनेंगे, तो बाल बच्चों को कौन देखेगा खगड़िया. जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शहर के आरओबी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दर्जनों चालकों से जुर्माना वसूल की गयी. डीटीओ ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को कहा कि बाल बच्चों से प्यार नहीं है. इसीलिए बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट जांच की जा रही है. ताकि लोगों की जान सुरक्षित रहे. बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और हेलमेट पहनने की हिदायत दी. कुछ मामलों में चालान भी काटा गया. उन्होंने कहा कि लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि सभी दोपहिया वाहन चालक सुरक्षा के नियमों का पालन करें. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. डीटीओ ने बताया कि जिले अलग-अलग जगहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान कई वाहन जब्त भी किये गये. इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. मौके पर एमवीआइ अनिल कुमार, एमवीआइ आकांक्षा, इसीआइ अरुण कुमार दास, लाल मणि कुमार, रविना टंडन, लता कुमारी आदि तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

