बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार गाईड बांध समीप खेलने के दौरान फिसलकर कोसी नदी में डूबे चचेरे भाई बहन का घटना के तीसरे दिन भी पता नहीं चला. विदित हो कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे चचेरे भाई बहन कोसी किनारे खेल रही थी, इस दौरान दोनों चचेरा भाई बहन लुढ़ककर कोसी नदी में डूब गया. सूचना पर सीओ अमित कुमार घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों व एसटीआरएफ की मदद से खोजबीन शुरू करवाया, लेकिन तीन दिन के खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. इस संबंध में सीओ ने बताया कि तीन दिन तक एसडीआरएफ के खोजबीन में नदी में डूबे दोनों बच्चे तेलिहार गाइड बांध निवासी दिलचंद चौधरी की 7 वर्षीय पुत्री दीपांजलि एवं दुलारचंद चौधरी के करीब 8 वर्षीय पुत्र रितिक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके कारण उसे लौटना पड़ा. इसके बावजूद स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वही लगातार पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते उक्त पीड़ित बच्चे की तलाश करवाने में मुस्तैदी से जुटे प्रतिनिधि श्रवण चौधरी ने बताया कि हम लोग एसडीआरएफ टीम के सहयोग से बिरवास घाट से लेकर कुर्सेला घाट तक खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके कारण पीड़ित बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वही ग्रामीणों ने बताया कि तेलिहार गाइड बांध के कोसी किनारे करीब 50 घर चौधरी परिवार भूमिहीन रहने के कारण बसा हुआ है. इसके कारण ग्रामीणों को हमेशा संभावित खतरे का डर सताता रहता है कि मेरा बच्चे भी कहीं डूब ना जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है