7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सदर थानाध्यक्ष के आय से अधिक संपत्ति का मामला आर्थिक अपराध इकाई में पहुंचा

पूर्व सदर थानाध्यक्ष के आय से अधिक संपत्ति का मामला आर्थिक अपराध इकाई में पहुंचा

प्रतिनिधि, खगड़िया पूर्व सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला आर्थिक अपराध इकाई में पहुंच गया है. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी मदन कुमार आनंद ने शिकायतकर्ता को पत्र भेजकर शपथ पत्र के साथ साथ सबूत व जांच में सहयोग करने को कहा है. इधर, पूरे मामले की शिकायत करने वाले बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमलेंदू कुमार सिंह ( मानसी थाना में भी पदस्थापित रह चुके हैं) ने आइओयू के एसपी के पत्र के जवाब में शपथ पत्र के साथ पूर्व सदर थानाध्यक्ष से जुड़ी अहम जानकारी भेज दिया है. जिसके बाद जल्द जांच शुरू होने के आसार हैं. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे पूर्व सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह वर्तमान में औरंगाबाद में डीएसपी पद पर पदस्थापित हैं. बिहार के दारोगा द्वारा अपने सीनियर ऑफिसर के खिलाफ आइओयू को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि 1994 बैच सब-इंस्पेक्टर में बहाल होकर वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) औरंगाबाद में पदस्थापित विनोद कुमार सिंह ने नौकरी के शुरुआती कार्यकाल से ही मोतिहारी, किशनगंज, खगड़िया आदि जिले के विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहकर भ्रष्ट आचरण से आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये हैं, जो जमीन, मकान, बैंक बैलेंस के रूप में है. पत्नी, पुत्र एवं पत्नी के नाम से विभिन्न शहरों में कीमती जमीन, अपार्टमेंट खरीदे गये. बहरहाल, आर्थिक अपराध इकाई को शपथ पत्र के साथ सबूत भेजे जाने के बाद पूर्व सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पर जांच की तलवार लटकने लगी है. पटना से लेकर देहरादून व मुंबई तक में खरीदी जमीन ! खगड़िया जिले के विभिन्न थाने में पदस्थापित रहे सब इंस्पेक्टर अंमलेंदू कुमार ने आर्थिक अपराध इकाई को भेजे गये शिकायती पत्र में पूर्व सदर थानाध्यक्ष पर कई आरोप लगाये हैं. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व सदर थानाध्यक्ष (वर्तमान में औरंगाबाद जिले में डीएसपी पद पर पदस्थापित) विनोद कुमार सिंह ने पुलिस की नौकरी के दौरान अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गयी है. पटना से लेकर देहरादूर व मुंबई तक में पत्नी, बेटे के नाम से कीमती जमीन की खरीदने का आरोप लगाते हुये शिकायतकर्ता ने कहा है कि जांच हो तो आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का खुलासा होगा. निर्दोष लोगों को झूठे केस में फंसाकर पैसा उगाही करना, फंसने पर पैसे व पैरवी के दम पर बचते आये हैं. खगड़िया में परबत्ता थानाध्यक्ष रहते एक निर्दोष युवक को शराब पीने के झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने के मामले में इनको सस्पेंड भी किया गया था. ——- पूर्व सदर थानाध्यक्ष (खगड़िया) ने अवैध ढंग से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर पूर्व सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पटना से लेकर देहरादून (उत्तराखंड), मंबई (महाराष्ट्र) में जमीन खरीदे. वर्तमान में औरंगाबाद में डीएसपी पद पर पदस्थापित इस अधिकारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की गयी थी. आइओयू के एसपी ने पत्र भेज कर सबूत सहित जांच में सहयोग मांगा है. मैंने भी शपथ पत्र भेज कर सबूत सहित जांच में हर संभव सहयोग की बात कही है. अमलेंदू सिंह, सब इंस्पेक्टर. —————— मानसी थाना के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर अंमलेंदू कुमार द्वारा मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत आर्थिक अपराध इकाई में की गयी है. सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढंत हैं. विनोद कुमार सिंह, पूर्व सदर थानाध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel