प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न खगड़िया. शहर के रामगंज स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शनिवार को प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 सितंबर 2025 से हो रहा था. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के व्यावसायिक विकास व विद्यालय प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नवीन शैक्षिक नीतियों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नेतृत्व कौशल, शैक्षिक नवाचार, समग्र विद्यालय विकास योजना, डिजिटल शिक्षण व सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया. प्रशिक्षण में प्रधान शिक्षक अविनाश कुमार कन्हैया, अमृता प्रीतम, अंकित कुमार, मुकेश कुमार,महेश कुमार, आशुतोष कुमार, चंदन कुमार, रमन कुमार, सोनिका कुमारी आदि ने बताया कि प्रशिक्षण उनके कुशल विद्यालय प्रबंधन के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. समापन सत्र में व्याख्याता द्वारा प्रतिभागी प्रधान शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. मौके पर डायट प्राचार्य, प्रशिक्षक व प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

