गोगरी. अनुमंडल के शिवनारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर में शिक्षक व छात्राओं ने मिलकर फूलों का पौधा लगाया. विद्यालय के प्रभार में रहे शिक्षक अभिषेक प्रकाश के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. लगभग 150 गमला में फूलों का पौधा शिक्षक व छात्राओं द्वारा लगाया गया. प्रभारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में वाटिका का निर्माण किया गया है. जिससे विद्यालय की शोभा बढ़ेगी. साथ ही छात्राओं को पठन-पाठन में काफी मन भी लगेगा. मौके पर रामकुमार, सरिता कुमारी, प्रधान सहायक विकास कुमार, छात्रा अंशु मिश्रा, चांदनी कुमारी सहित कई शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

